सरकार गिराने की साजिश! विधायक खरीद-फरोख्त मामला पहुंचा हाईकोर्ट, सीबीआई जांच की मांग

  •  
  • Publish Date - July 27, 2021 / 06:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

Jharkhand vidhayak kharid mamla

रांची । झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार गिराने की साजिश और विधायक खरीद-फरोख्त मामले में तीन लोगों की हुई गिरफ्तारी के बाद अब यह मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। झारखंड उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है। जिसमें याचिकाकर्ता की ओर से इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग भी की गई है। इसके साथ ही इसमें आयकर, ईडी, रांची एसपी, कोतवाली थाना और विधायक जयमंगल सिंह को प्रतिवादी बनाने की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें: मेरे लिए धैर्य रखकर अपनी बारी का इंतजार करना जरूरी:…

Jharkhand vidhayak kharid mamla : रांची हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता पंकज यादव की ओर से ये याचिका दायर की गई। उन्होंने अपनी याचिका में राइट-टू-वोटर के अधिकारों का हवाला देते हुए कहा कि झारखंड की जनता के वोट को पैसों के लिए बेच दिया जाता है। यह वोटरों के संवैधानिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि साल 2005 से झारखंड लगातार हॉर्स ट्रेडिंग का केंद्र बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: टाटा कम्युनिकेशंस ने भारत में आईजेडओ वित्तीय क्लाउड मंच पेश…

याचिकाकर्ता पंकज यादव ने कहा कि विधायकों की इस करतूत से झारखंड की जनता खुद को हमेशा ठगी हुई महसूस करती है। याचिका में खुद को बेचने वाले विधायकों और खरीदने वाली पार्टी पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें: शीर्ष अदालत का उच्च न्यायालय से दो दोषियों की अपील…

सरकार गिराने की साजिश रचते होटल से शराब कारोबारी सहित तीन गिरफ्तार, दो सरकारी कर्मचारी भी शामिल, रांची पुलिस की कार्रवाई