Drishti 10 Starliner Drone: नौसेना प्रमुख हरि कुमार ने लॉन्च किया स्वदेशी ड्रोन Drishti 10, क्षमता देख जानकर उड़े दुश्मनों के होश

Drishti 10 Starliner Drone: भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने हैदराबाद में अदानी डिफेंस द्वारा निर्मित दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन

  •  
  • Publish Date - January 10, 2024 / 04:20 PM IST,
    Updated On - January 10, 2024 / 04:20 PM IST

Drishti 10 Starliner Drone

नई दिल्ली : Drishti 10 Starliner Drone: भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने हैदराबाद में अदानी डिफेंस द्वारा निर्मित दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन को लॉन्च किया। फर्म की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ड्रोन 36 घंटे की सहनशक्ति, 450 किलोग्राम पेलोड क्षमता वाला एक उन्नत इंटेलिजेंस, निगरानी और टोही (आईएसआर) प्लेटफॉर्म है। यह ड्रोन सभी मौसमों में एकमात्र सैन्य प्लेटफॉर्म है जो दोनों हवाई क्षेत्रों में उड़ान भर सकता है। कंपनी ने कहा कि नौसेना के समुद्री अभियानों में शामिल होने के लिए यूएवी हैदराबाद से पोरबंदर तक उड़ान भरेगा।

यह भी पढ़ें : Ajit pawar NCP: महाराष्ट्र में अजित पवार के हाथ में आएगी सत्ता की चाबी! शिंदे हुए आयोग्य हुए तो क्या होगा….जानें 

नौसेना की बढ़ेगी क्षमता

Drishti 10 Starliner Drone: भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि यह भारतीय नौसेना की क्षमताओं में बढ़ोतरी करेगा। अनावरण समारोह में भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि भारतीय नौसेना दो दशकों से अधिक समय से यूएवी का संचालन कर रही है। दृष्टि-10 जैसे ड्रोन के स्वदेशीकरण से हमें इन क्षमताओं को स्वदेशी रूप से प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Unreserved Special Trains: लोकल पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी… रेलवे ने आज से शुरू की ये अनरिजर्व्ड स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट 

भारतीय सेना की निगरानी क्षमताओं में होगा सुधार : सूरी

Drishti 10 Starliner Drone: अदाणी डिफेंस द्वारा निर्मित दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन पर भारतीय सेना विमानन के महानिदेशक एलटी जनरल अजय कुमार सूरी ने कहा कि शुरुआत में हमने दो दृष्टि 10 स्टारलाइनर का ऑर्डर दिया है। यह भारतीय सेना की निगरानी क्षमताओं में सुधार करेगा। यह स्वदेशी है, इसका लगभग 70% स्वदेशी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp