Naxal Affected Districts in India 2025: इन जिलों से हो गया नक्सलियों का खात्मा, काम आई गृह मंत्री अमित शाह की नक्सल मुक्त नीति

Naxal Affected Districts in India 2025: इन जिलों से हो गया नक्सलियों का खात्मा, काम आई गृह मंत्री अमित शाह की नक्सल मुक्त नीति

  •  
  • Publish Date - April 1, 2025 / 11:58 AM IST,
    Updated On - April 1, 2025 / 12:18 PM IST

Naxal Affected Districts in India 2025: इन जिलों से हो गया नक्सलियों का खात्मा / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या घटी
  • मोदी सरकार का सख्त रुख
  • वामपंथी उग्रवाद में कमी

नयी दिल्ली: Naxal Affected Districts in India 2025 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि नक्सलवाद से सर्वाधिक प्रभावित जिलों की संख्या 12 से घटकर छह रह गई है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार नक्सलवाद के प्रति निर्मम दृष्टिकोण अपनाकर और सर्वांगीण विकास के लिए अथक प्रयास करके ‘‘सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध भारत’’ का निर्माण कर रही है।

Read More: Life imprisonment to Bajinder Singh: यीशू-यीशू वाले ईसाई धर्मगुरु बजिंदर सिंह को उम्रकैद, रेप केस में मोहाली कोर्ट ने सुनाई सजा

Naxal Affected Districts in India 2025 उन्होंने कहा कि भारत नक्सलवाद को 31 मार्च 2026 तक पूरी तरह से जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है। शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए आज हमारे देश ने वामपंथी उग्रवाद से सर्वाधिक प्रभावित जिलों की संख्या को 12 से घटाकर मात्र छह करके एक नयी उपलब्धि हासिल की है।’’

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित जिले वे हैं जहां नक्सली गतिविधियां एवं हिंसा अब भी जारी है। एलडब्ल्यूई प्रभावित जिलों को ‘सबसे अधिक प्रभावित जिले’ के रूप में उप-वर्गीकृत किया गया है। यह 2015 में लायी गई शब्दावली है। इसके अलावा एक उप वर्ग ‘‘ऐसे जिले हैं जहां चिंता है’’। यह उप श्रेणी 2021 में बनायी गई थी। पिछली समीक्षा के अनुसार ‘सर्वाधिक प्रभावित जिले’ 12 थे। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, 2015 में ऐसे 35 जिले, 2018 में 30 जिले और 2021 में 25 जिले थे।

Read More: Amit Shah Visit Chhattisgarh: राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बाद अब खुद मंत्री शाह आ रहे छत्तीसगढ़, नक्सल ऑपरेशन के कमांडर के साथ करेंगे बैठक 

 

भारत में अब कितने "नक्सल प्रभावित जिले" बचे हैं?

अब केवल 6 जिले नक्सल प्रभावित श्रेणी में रह गए हैं।

सरकार "नक्सलवाद खत्म करने" के लिए क्या कदम उठा रही है?

सुरक्षा बलों की कार्रवाई, विकास योजनाएं और स्थानीय प्रशासन को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है।

2015 में कितने "नक्सल प्रभावित जिले" थे?

2015 में कुल 35 जिले नक्सल प्रभावित श्रेणी में थे।

सरकार "नक्सलवाद खत्म" करने का लक्ष्य कब तक पूरा करेगी?

सरकार ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य रखा है।

"नक्सल प्रभावित जिलों" की संख्या में इतनी तेजी से कमी कैसे आई?

सुरक्षा बलों के ऑपरेशन, सड़कों और बुनियादी ढांचे का विकास और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के विस्तार से यह संभव हुआ।