Publish Date - May 31, 2025 / 02:26 PM IST,
Updated On - May 31, 2025 / 02:29 PM IST
Terror Link Case/Image Credit: IBC24 File
HIGHLIGHTS
टेरर लिंक मामले में NIA की तोबड़तोड़ छापेमारी
दिल्ली समेत 7 राज्यों में NIA की छापेमारी
पश्चिम बंगाल, असम, राजस्थान, हरियाणा, यूपी और महाराष्ट्र में NIA की रेड
Terror Link Case: नई दिल्ली। टेरर लिंक मामले में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी देखने को मिल रही है। बता दें कि, दिल्ली समेत 7 राज्यों में NIA ने छापेमारी की है, इसमें पश्चिम बंगाल, असम, राजस्थान, हरियाणा, यूपी और महाराष्ट्र शामिल है। फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर जिले के खजनी क्षेत्र में शनिवार सुबह रावतडाड़ी गांव में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक स्पेशल टीम ने पन्नालाल के घर पर अचानक छापेमारी की, बता दें कि इस परिवार के लोग तीन दशक से थाईलैंड में व्यापार कर रहे हैं। वहीं, जींद में एक कारोबारी व जिम संचालक के घर NIA की टीम ने छापेमारी की। टीम सुबह पांच बजे जिम संचालक के घर पहुंची और पूछताछ शुरू कर दी। हालांकि एनआईए ने अभी छापेमारी के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
NIA ने पश्चिम बंगाल, असम, राजस्थान, हरियाणा, यूपी और महाराष्ट्र में छापेमारी की है।
टेरर लिंक मामले में NIA क्यों छापेमारी कर रही है?
NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को कुछ संदिग्ध लोगों और संगठनों के आतंकी गतिविधियों से जुड़ाव, फंडिंग, और देश-विरोधी साजिशों में शामिल होने की जानकारी मिली थी। इन्हीं सुरागों के आधार पर देशभर में छापेमारी की जा रही है।
NIA किन मामलों की जांच करती है?
NIA खास तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकी गतिविधियाँ, देशद्रोह, आतंकी फंडिंग, और अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से जुड़े मामलों की जांच करती है। यह एजेंसी सीधे केंद्र सरकार के अधीन आती है।