एनटीए ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (स्नातक) के परिणाम घोषित किये

एनटीए ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (स्नातक) के परिणाम घोषित किये

  •  
  • Publish Date - June 4, 2024 / 06:16 PM IST,
    Updated On - June 4, 2024 / 06:16 PM IST

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को बताया कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (स्नातक) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।

एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘नतीजे घोषित कर दिए गए हैं, अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकते हैं। सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का विवरण भी शीघ्र ही उपलब्ध होगा।’’

इस वर्ष राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के लिए रिकॉर्ड 23 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 10 लाख से ज्यादा पुरुष, 13 लाख से अधिक महिलाएं और 24 ‘थर्ड जेंडर’ श्रेणी के उम्मीदवार शामिल हैं।

एनटीए के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 3,39,125 अभ्यर्थियों ने उसके बाद महाराष्ट्र में 2,79,904 और राजस्थान में 1,96,139 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश