प्रदेश की इन 39 जा​तियों को OBC में शामिल करने की तैयारी, देखें योगी सरकार की लिस्ट में किन-किन जातियों के नाम

OBC Reservation : इस बिल के पास होने के बाद राज्यों के पास ओबीसी लिस्ट में शामिल करने का अधिकार हो गया है।

  •  
  • Publish Date - August 13, 2021 / 01:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

लखनऊ। संसद में ओबीसी संशोधन बिल पास हो चुका है। इस बिल के पास होने के बाद राज्यों के पास ओबीसी लिस्ट में शामिल करने का अधिकार हो गया है। वहीं अब योगी सरकार इस अधिकार का जल्द से जल्द उपयोग करने वाले हैं।

Read More News: अफगानिस्तान से असैन्य कर्मियों की सुरक्षित वापसी के लिए काबुल में सैनिकों को तैनात कर रहा अमेरिका

बता दें कि योगी सरकार ने प्रदेश की 39 जातियों को ओबीसी में शामिल करने की तैयारी में हैं। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव की आहट को देखते हुए जल्द ही प्रदेश की कई जातियों को ओबीसी का दर्जा दे सकते हैं।

Read More News:  अमेरिका में शुरु हुआ भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न, टाइम्स स्क्वायर पर फहराया जाएगा सबसे बड़ा ध्वज

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने सर्वेक्षण रिपोर्ट के साथ योगी सरकार से सिफारिश करने का फैसला लिया है। वहीं योगी सरकार की लिस्ट में वैश्य, दोहर, अयोध्यावासी वैश्य, बरनवाल, कमलापुरी वैश्य, मुस्लिम भट, केसरवानी वैश्य, बगवां, भट्ट, उमर बनिया, महौर वैश्य, हिंदू भाट, गोरिया, बॉट, पंवरिया, जायस्वर राजपूत, भूटिया, रूहेला, अग्रहरि, दोसर, मुस्लिम शाह, मुस्लिक कायस्थ, हिंदू कायस्थ, कोर क्षत्रिय राजपूत, उमरिया, नोवाना जातियों के नाम शामिल है।

Read More News: नौकरी तलाशने राजधानी आई नवविवाहिता से गैंगरेप, झांसा देकर पति को कर दिया था रवाना

इसके अलावा ओबीसी में शामिल जिन जातियों को सर्वे होगा उमनें खार राजपूत, पोरवाल, विश्नोई, पुरुवर, कुंदर खराड़ी, बिनौधिया वैश्य, माननीय वैश्य, गुलहरे वैश्य, गढ़ैया, राधेड़ी, पिठबाज जातियों के नाम शामिल है। बता दें कि चुनाव के मद्देनजर ओबीसी बिल पास कर बीजेपी ने मास्टर स्ट्रोक खेला है। फिलहाल देखना होगा कि बीजेपी को इस फैसले का चुनाव में कितना फायदा मिलता है।