Teachers Regularisation : मुख्यमंत्री ने की दो बड़ी घोषणाएं, नियमित किए जाएंगे 13,000 से अधिक शिक्षक, 45,000 नए शिक्षकों की होगी भर्ती

Regularisation of 13,000 teachers: ओडिशा के मुख्यमंत्री ने 13,000 से अधिक शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - September 5, 2025 / 10:21 PM IST,
    Updated On - September 5, 2025 / 10:40 PM IST

Sagar Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • शिक्षकों की भूमिका की प्रशंसा
  • तीन वर्षों में 45,000 और शिक्षकों की भर्ती
  • 13,000 से अधिक शिक्षकों को नियमित करने की घोषणा

भुवनेश्वर: Teachers Regularisation in odisha,ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को विभिन्न योजनाओं के तहत नियुक्त 13,000 से अधिक शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने की घोषणा की और कहा कि अगले तीन वर्षों में 45,000 और शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।उन्होंने भुवनेश्वर में राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह और मुख्यमंत्री शिक्षा पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए ये घोषणाएं कीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल छोड़ने की दर को रोकने के लिए राज्य सरकार ने मध्याह्न भोजन योजना को कक्षा 10वीं तक बढ़ा दिया है और ‘माधो सिंह हाथ खर्चा’ योजना भी शुरू की है, जिसके तहत कक्षा 9वीं और 11वीं में दाखिला लेने वाले अनुसूचित जनजाति (एसटी) के छात्रों को पांच हजार रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

राज्य सरकार ने यह योजना एक सर्वेक्षण के बाद शुरू की थी, जिसमें बताया गया था कि 24 प्रतिशत आदिवासी छात्र कक्षा 9वीं और 10वीं तक पहुंचने से पहले ही स्कूल छोड़ देते हैं।

तीन वर्षों में 45,000 अन्य शिक्षकों की भर्ती

माझी ने कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने पिछले 15 महीनों में विभिन्न योजनाओं के तहत 13,000 सहित लगभग 20,000 शिक्षकों की नियुक्ति की है और अगले तीन वर्षों में 45,000 अन्य शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। माझी ने इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों और संस्थानों को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री शिक्षा पुरस्कार कार्यक्रम में शीर्ष स्थान प्राप्त करने के लिए झारसुगुड़ा जिले को तीन करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया गया, इसके बाद खुर्दा जिले को दो करोड़ रुपये और जगतसिंहपुर जिले को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया गया।

शिक्षकों की भूमिका की प्रशंसा

कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने समाज को आकार देने में शिक्षकों की भूमिका की प्रशंसा की तथा गुरु-शिष्य परंपरा की सराहना की। गोंड ने संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार शिक्षकों की मांगों के प्रति सहानुभूति रखती है। हमें उनके मुद्दों पर विचार करने के लिए कुछ समय दीजिए।’

दूसरी ओर, बीजू जनता दल (बीजद) विधायक सारदा जेना ने नए शिक्षकों को नियुक्ति नहीं देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना की।

जेना ने दावा किया, ‘जिन शिक्षकों की नियुक्ति पिछले साल हुई बताई जा रही है, वे वास्तव में पिछली बीजद सरकार के दौरान चयनित किए गए थे। इस सरकार ने अपनी ओर से किसी भी नए शिक्षक को नौकरी नहीं दी है।’

read more: CG News: सरल और सहज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दिखा अपनत्व, नन्हे इवान को गोद में लेकर किया दुलार 

read more:  Chhattisgarh News: सीएम साय ने खरसिया को दी बड़ी सौगात, रेलवे ओवरब्रिज सहित 66.84 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन