ओडिशा के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को रायगड़ा में डिप्थीरिया के प्रसार को रोकने का निर्देश दिया

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को रायगड़ा में डिप्थीरिया के प्रसार को रोकने का निर्देश दिया

  •  
  • Publish Date - June 15, 2024 / 06:04 PM IST,
    Updated On - June 15, 2024 / 06:04 PM IST

भुवनेश्वर, 15 जून (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग और क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) को रायगड़ा जिले में डिप्थीरिया के मामलों की जांच करने और इसके कारणों का पता लगाने तथा स्थिति को सामान्य बनाने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया।

‘डिप्थीरिया’ एक गंभीर जीवाणु संक्रमण है जो गले और नाक को प्रभावित करता है।

आरएमआरसी द्वारा जिले के काशीपुर ब्लॉक के मनुस्पदर गांव में डिप्थीरिया के कारण एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि के बाद इस संबंध में निर्देश जारी किया गया था। यह डिप्थीरिया के कारण संदिग्ध मौतों की श्रृंखला में पांचवां मामला था।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘समुदाय के सभी संवेदनशील व्यक्तियों को एंटीबायोटिक की खुराक दी गई है और लक्षण वाले मरीजों पर इलाज का असर हो रहा है। स्थिति नियंत्रण में है।’’

मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग को जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मनुस्पदर गांव में एक महीने की अवधि में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है। यह गांव सुदूर और दुर्गम इलाके में स्थित है। गांव में बीमारी का प्रकोप पिछले सप्ताह शुरू हुआ था।

रायगड़ा के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) डॉ. लालमोहन राउत्रे ने कहा, ‘‘बीमारी का पता लगाने के लिए प्रभावित व्यक्तियों के रक्त के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भुवनेश्वर भेजे गए हैं।’’

एक अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने गांव का दौरा किया और घर-घर जाकर जांच की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य दल प्रतिदिन दौरा कर रहे हैं और स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव