रिटायरमेंट पर टीचर को हाथी पर बैठाकर धूमधाम से दी गई विदाई, पूरे गांव वालों ने किया सम्मान

शिक्षक को गांववालों ने गाने-बाजे के साथ हाथी पर बैठाकर जुलूस निकाल कर उन्हें यादगार विदाई दी गई..

  •  
  • Publish Date - January 3, 2022 / 03:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

भीलवाड़ा। अपना सेवाकाल पूरा करने वाले एक टीचर का पूरे गांव वालों ने सम्मान कर अनोख अंदाज में विदाई दी। शायद ही पहले कभी ऐसा देखा या सुना हो कि सेवाकाल पूरा कर चुके शिक्षक को गांववालों ने गाने-बाजे के साथ हाथी पर बैठाकर जुलूस निकाल कर उन्हें यादगार विदाई दी गई हो।

यह भी पढ़ें :  जोरदार टक्कर के बाद ट्रेलर में जा फंसा यात्री बस का ड्राइवर, सुरक्षित बाहर निकालने की कवायद जारी

दरअसल राजस्थान के भीलवाड़ा में शिक्षक की विदाई में कुछ ऐसा नजारा दिखा जो आज तक शायद नहीं हुआ है। जिले के अरवड़ गांव में राजकीय सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल, अरवड़ में पढ़ाने वाले वरिष्ठ अध्यापक भंवरलाल शर्मा को सम्मान के साथ विदाई दी। गांववालों ने उनके रिटायरमेंट पर हाथी पर बैठाकर जुलूस निकाला। यह सम्मान उनके द्वारा विगत 20 सालों में बच्चों के अभिभावक के रूप में दी गई शिक्षा को याद कर दिया गया।

यह भी पढ़ें :  Watch Video: नदी में बहा दी गई हजारों लीटर शराब, कहा- इससे दूर रहें मुसलमान

बता दें कि भंवरलाल शर्मा ने छात्रों को शिक्षा देने के साथ-साथ स्कूल के भौतिक विकास के लिए भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी और अपने रिटायरमेंट की मिली राशि से 2 लाख रुपए देकर छात्रों के लिए कंप्यूटर लैब भी बनवाई। वे लगातार छात्रों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया। यही वजह है जब उनका सेवाकाल सप्ताह हुआ तो कई लोगों के आंखों से आंसू निकल आए। वहीं अब उनका सम्मान के साथ विदाई दी गई।