उधमसिंह नगर जिले से 25 लाख रुपये की अफीम बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

उधमसिंह नगर जिले से 25 लाख रुपये की अफीम बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 26, 2025 / 04:32 PM IST,
    Updated On - February 26, 2025 / 04:32 PM IST

देहरादून, 26 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड स्पेशल कार्य बल (एसटीएफ) के स्वापक निरोधक कार्य बल और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र से करीब 25 लाख रुपये की कीमत की दो किलो 513 ग्राम अफीम बरामद कर दो संदिग्ध अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है ।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बुधवार को यहां बताया कि यह गिरफ्तारी मंगलवार देर शाम दरउ मार्ग के पास की गयी ।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध नशा तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भोजीपुरा क्षेत्र के खानपुर गांव के निवासी भानु प्रताप तथा बरेली जिले के ही चक्दाहा गांव के रहने वाले हेमंत कुमार के रूप में हुई है ।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरामद अफीम वे मीरगंज के ननुआ नाम के व्यक्ति से खरीदकर लाये थे और इसे किच्छा, रुद्रपुर, बाजपुर क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे । आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है ।

उन्होंने बताया कि वे काफी समय से ननुआ से अफीम खरीदकर क्षेत्र में बेच रहे हैं और इससे उन्हें काफी मुनाफा होता है । आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड पता किया जा रहा है।

भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ की पूछताछ में कई अन्य नशा तस्करों के बारे में भी पता चला है जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी ।

भाषा दीप्ति नोमान माधव

माधव