इन 7 जिलों में कल से 8 दिन बंद रहेगी मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड सेवा भी रहेगी प्रभावित, इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

इन 7 जिलों में कल से 8 दिन बंद रहेगी मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड सेवा भी रहेगी प्रभावित:Order to stop internet service for 8 days in 7 Districts

  •  
  • Publish Date - March 6, 2022 / 04:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

नई दिल्लीः Order to stop internet service  पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में राज्‍य सरकार की ओर से गैर कानूनी गतिविधियां रोकने और शांति व्‍यवस्‍था कायम रखने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा और ब्रॉडबैंड सेवा अस्‍थाई रूप से बंद करने का फैसला किया है। कल से 8 दिनों तक प्रदेश के 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। राज्‍य सरकार के होम एंड हिल अफेयर डिपार्टमेंट ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक जिन जिलों में कल से मोबाइल इंटरनेट सेवा और ब्रॉडबैंड सेवा बंद रहेगी, उनमें मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्‍तर दिनाजपुर, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, बीरभूम और दार्जिलिंग जिले का नाम शामिल है।

Read more : Shehnaaz Gill ने किया सिद्धार्थ शुक्ला को याद, शिल्पा शेट्टी के शो में बोलीं- ‘वो हमेशा मुझे…’ 

Order to stop internet service  पश्चिम बंगाल सरकार के मुताबिक, गैरकानूनी गतिविधियां रोकने के लिए मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर, कूचबिहार, जलपाइगुड़ी, बीरभूम और दार्जिलिंग जिलों में 7 से 9 मार्च, 11-12 मार्च और 14 से 16 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर सवा तीन बजे तक नेट सेवा बंद रहेगी। लगभग चार घंटों के लिए मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा, जिससे गैरकानूनी गतिविधियों को रोका जा सके।

Read more : ‘अंकल हमें खाना खिलाकर घर छोड़ देना…सुनते ही सतर्क हुआ ई-रिक्शा चालक, फिर दो बच्चियों को किडनैपिंग से बचाया

पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने आदेश में बताया कि खुफिया रिपोर्ट है कि अगले कुछ दिनों में कुछ इलाकों में इंटरनेट ट्रांसमिशन और वॉइस ओवर इंटरनेट टेलिफोनी का इस्तेमाल गैर-कानूनी गतिविधियों के लिए किया जा सकता है। साथ ही बताया कि वॉइस कॉल, एसएमएस और अखबारों पर किसी तरह का बैन नहीं लगाया जाएगा।