पलानीस्वामी ने पन्नीरसेल्वम की अन्नाद्रमुक में वापसी की संभावना को खारिज किया, केंद्र की तारीफ की

Ads

पलानीस्वामी ने पन्नीरसेल्वम की अन्नाद्रमुक में वापसी की संभावना को खारिज किया, केंद्र की तारीफ की

  •  
  • Publish Date - September 16, 2025 / 09:43 AM IST,
    Updated On - September 16, 2025 / 09:43 AM IST

चेन्नई, 16 सितंबर (भाषा) अन्नाद्रमुक प्रमुख एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने ओ. पन्नीरसेल्वम जैसे निष्कासित नेताओं को फिर से पार्टी में शामिल करने की संभावना से इनकार करते हुए कहा है कि जिन लोगों ने पार्टी के साथ ‘विश्वासघात’ किया है, उनके लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है।

पलानीस्वामी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसने ‘‘(2017 में) अन्नाद्रमुक सरकार को बचाया, जब कुछ लोगों ने इसे गिराने की कोशिश की थी।’’

पलानीस्वामी ने पन्नीरसेल्वम और पार्टी से निष्कासित टीटीवी दिनाकरन के लिए दरवाजे लगभग बंद कर दिए हैं, जबकि पार्टी से निकाली जा चुकीं वी के शशिकला और सेंगोत्तैयन ने 2026 के चुनाव से पहले अन्नाद्रमुक के अलग अलग धड़ों के फिर से एकजुट होने की वकालत की थी।

पलानीस्वामी ने अन्नाद्रमुक के आंतरिक मुद्दों पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने संबंधी मीडिया के एक हलके में आईं खबरों पर कहा कि ऐसी खबरें तब आईं जब पार्टी ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण धर्मपुरी में चल रहे चुनाव प्रचार कार्यक्रम को स्थगित कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी अन्नाद्रमुक को नुकसान नहीं पहुंचा सकता। मैं कह देता हूं, लिख लीजिए। सत्ता से ज्यादा, हमारे लिए आत्मसम्मान महत्वपूर्ण है। मैं इस मामले में जरा भी समझौता नहीं करूंगा।’’

पूर्व मुख्यमंत्री द्रविड़ नेता और दिवंगत मुख्यमंत्री सीएन अन्नादुरई की जयंती पर आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

भाषा वैभव रंजन

रंजन