न्यायालय में याचिका दायर, डॉक्टरों की सुरक्षा पर समग्र दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह

न्यायालय में याचिका दायर, डॉक्टरों की सुरक्षा पर समग्र दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह

  •  
  • Publish Date - April 5, 2022 / 09:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) उच्चतम न्यायालय में मंगलवार को एक याचिका दायर की गई जिसमें आग्रह किया गया कि मरीजों के उपचार को लेकर नियमित तौर पर हमलों के शिकार हो रहे डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए समग्र दिशा-निर्देश जारी किए जाने चाहिए।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (द्वारका) द्वारा दायर जनहित याचिका में यह भी आग्रह किया गया कि लोगों की सेवा के दौरान जान गंवाने वाले डॉक्टरों के परिवारों और आश्रितों को मुआवजा देने के लिए एक तंत्र विकसित करने के वास्ते केंद्र और अन्य को निर्देश दिए जाने चाहिए।

राजस्थान में एक डॉक्टर की मौत की हालिया घटना का जिक्र करते हुए याचिका में कहा गया कि संबंधित डॉक्टर मरीजों के रिश्तेदारों की ओर से उत्पीड़न का शिकार हुयी।

इसमें कहा गया कि राजस्थान में युवा डॉक्टर 29 मार्च को ‘आत्महत्या करने के लिए मजबूर’ हो गयी तथा घटना की सीबीआई जांच के लिए निर्देश दिए जाने चाहिए।

याचिका में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए समग्र दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश