पीजी की छात्रा का यौन शोषण, चार सहपाठियों के खिलाफ मामला दर्ज

पीजी की छात्रा का यौन शोषण, चार सहपाठियों के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 12, 2024 / 10:34 PM IST,
    Updated On - January 12, 2024 / 10:34 PM IST

जींद, 12 जनवरी (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के सदर थाना इलाके में स्थित एक शिक्षण संस्थान में स्नातकोत्तर की छात्रा को नशीला पदार्थ दे कर तथा प्रदेश के हिसार ले जाकर चार सहपाठियों द्वारा कथित रूप से यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि विरोध करने पर आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और घटना के बारे मे किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी ।

महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर चार सहपाठियों के खिलाफ यौन शोषण करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं रंजन

रंजन