PM Modi At 20th ASEAN Summit: ‘हमारा इतिहास और भूगोल भारत-आसियान को एकजुट करता है..’, भारत-आसियान सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

PM Modi At 20th ASEAN Summit आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कही ये महत्वपूर्ण बाते

  •  
  • Publish Date - September 7, 2023 / 08:44 AM IST,
    Updated On - September 7, 2023 / 08:44 AM IST

PM Modi At 20th ASEAN Summit

PM Modi At 20th ASEAN Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया के जकार्ता पहुंचे हुए हैं। इस दौरान जकार्ता एयरपोर्ट से लेकर होटल पहुंचने तक पीएम मोदी भव्य स्वागात हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने से पहले भारतीय प्रवासी के सदस्यों से मुलाकात की। इंडोनेशिया के जकार्ता में 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान के अन्य नेताओं के साथ तस्वीर खिंचाई।

Read more: Congress Jan Aakrosh Yatra: प्रदेशभर में 15 सितंबर से कांग्रेस निकालेगी जन आक्रोश यात्रा, सात बड़े नेता यात्राओं का करेंगे नेतृत्व 

इंडोनेशिया के जकार्ता में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, कि “हमारा इतिहास और भूगोल भारत और आसियान को एकजुट करता है। इसके साथ ही, हमारे साझा मूल्य, क्षेत्रीय एकीकरण और शांति, समृद्धि और एक बहुध्रुवीय दुनिया में हमारा साझा विश्वास है।” हमें एकजुट भी करें। आसियान भारत की एक्ट ईस्ट नीति का केंद्रीय स्तंभ है। भारत आसियान-भारत केंद्रीयता और भारत-प्रशांत पर आसियान के दृष्टिकोण का समर्थन करता है।” हमारी साझेदारी चौथे दशक में प्रवेश कर रही है। इस समिट के शानदार आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति विडोडो का मैं अभिनंदन करता हूं। आसियान समिट की अध्यक्षता के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई।

पीएम मोदी ने कहा कि आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है। भारत की इंडो-पैसिफिक पहल में भी आसियान क्षेत्र का प्रमुख स्थान है। वैश्विक अनिश्चितताओं के माहौल में भी हर क्षेत्र में हमारे आपसी सहयोग में लगातार प्रगति हो रही है। वैश्विक विकास में आसियान क्षेत्र की अहम भूमिका है। वसुधैव कुटुंबकम ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ यही भावना भारत की जी-20 अध्यक्षता की थीम है। 21वीं सदी एशिया की सदी है। मुझे विश्वास है कि आज हमारी बातचीत से भारत और आसियान क्षेत्र के भावी भविष्य को और सुदृढ़ बनाने के लिए नए संकल्प लिए जाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें