प्रधानमंत्री मोदी ने पृथ्वी की रक्षा के प्रयासों को और तेज करने की अपील की

प्रधानमंत्री मोदी ने पृथ्वी की रक्षा के प्रयासों को और तेज करने की अपील की

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 09:12 AM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 09:12 AM IST

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पृथ्वी की रक्षा करने और इसके समक्ष आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए प्रयास तेज करने का विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को आह्वान किया।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिख, ‘‘आइए, इस विश्व पर्यावरण दिवस पर हम अपने ग्रह की रक्षा करने और हमारे सामने मौजूद चुनौतियों से निपटने की दिशा में अपने प्रयासों को और तेज करें। मैं उन सभी लोगों की भी सराहना करता हूं जो हमारे पर्यावरण को हरा-भरा और बेहतर बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं।’’

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के नेतृत्व में 1973 से पांच जून को प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का सबसे बड़ा वैश्विक मंच है।

भाषा सिम्मी नोमान

नोमान