प्रधानमंत्री मोदी ने भावनगर में रोडशो किया

प्रधानमंत्री मोदी ने भावनगर में रोडशो किया

  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 11:20 AM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 11:20 AM IST

भावनगर, 20 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने गृह राज्य गुजरात के भावनगर में एक रोड शो किया।

यह रोड शो हवाई अड्डे से शुरू होकर एक किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद गांधी मैदान में समाप्त हुआ, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

मोदी ने सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

नृत्य मंडलियों की प्रस्तुति के लिए रास्ते में मंच बनाए गए थे।

ऑपरेशन सिंदूर के विजय बैनर और जीएसटी सुधारों के लिए उन्हें धन्यवाद देने वाले पोस्टर भी सड़क के किनारे लगाए गए थे।

भाषा जोहेब शोभना

शोभना