प्रधानमंत्री मोदी ने राजगोपालाचारी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री मोदी ने राजगोपालाचारी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 09:46 AM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 09:46 AM IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी सी. राजगोपालाचारी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें 20वीं सदी के सबसे प्रमुख विचारकों में से एक बताया।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, “स्वतंत्रता सेनानी, चिंतक, बुद्धिजीवी, राजनेता – जब हम सी. राजगोपालाचारी को याद करते हैं तो यही शब्द जेहन में आते हैं। उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। वह 20वीं सदी के उन तेजस्वी विचारकों में शामिल रहे, जो मानवीय मूल्यों और गरिमा को सर्वोपरि मानते थे। राष्ट्र उनके अविस्मरणीय योगदानों को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करता है।”

मोदी ने राजगोपालाचारी की युवावस्था की एक तस्वीर, कैबिनेट मंत्री के तौर पर उनकी नियुक्ति संबंधी अधिसूचना, 1920 के दशक के स्वयंसेवकों के साथ ली गई एक तस्वीर और ‘यंग इंडिया’ के 1922 संस्करण की प्रति भी साझा की, जिसे महात्मा गांधी के जेल में रहने के दौरान उन्होंने संपादित किया था।

भाषा जोहेब सिम्मी

सिम्मी