PM Modi On Mumbai Tour: पीएम मोदी का मुंबई दौरा आज, मैरीटाइम लीडर्स कॉन्‍क्‍लेव को करेंगे संबोधित

PM Modi On Mumbai Tour: पीएम मोदी आज मुंबई का दौरा करेंगे। यहां पीएम समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र के प्रमुख हितधारकों के सम्मेलन को संबोधित

  •  
  • Publish Date - October 29, 2025 / 06:23 AM IST,
    Updated On - October 29, 2025 / 06:29 AM IST

PM Modi On Mumbai Tour:/Image Credit: ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री मोदी का आज मुंबई दौरा।
  • पीएम मैरीटाइम लीडर्स कॉन्‍क्‍लेव को करेंगे संबोधित।
  • कॉन्‍क्‍लेव में 85 देशों के एक लाख प्रतिनिधि होंगे शामिल।

PM Modi On Mumbai Tour: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर बुधवार यानी आज को मुंबई का दौरा करेंगे। यहां पीएम समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र के प्रमुख हितधारकों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से सोमवार को जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान के मुताबिक, पीएम मोदी भारत समुद्री सप्ताह (IMW) के प्रमुख कार्यक्रम ‘ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम’ की भी अध्यक्षता करेंगे, जो वैश्विक समुद्री कंपनियों के नेतृत्व, प्रमुख निवेशकों, नीति निर्माताओं, नवप्रवर्तकों और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों को वैश्विक समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र के भविष्य पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच पर लाता है। कॉन्‍क्‍लेव में 85 देशों के एक लाख प्रतिनिधि शामिल होंगे। बयान के अनुसार, यह फोरम सतत समुद्री विकास, लचीली आपूर्ति शृंखला, हरित नौवहन और समावेशी नीली अर्थव्यवस्था रणनीतियों पर बातचीत के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में काम करेगा।

PM Modi On Mumbai Tour:  बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की भागीदारी ‘समुद्री अमृत काल विजन 2047’ के अनुरूप महत्वाकांक्षी, भविष्योन्मुखी समुद्री परिवर्तन के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसमें कहा गया है कि चार रणनीतिक स्तंभों-बंदरगाह आधारित विकास, नौवहन एवं जहाज निर्माण, निर्बाध आपूर्ति शृंखला और समुद्री कौशल निर्माण-पर आधारित इस दीर्घकालिक दृष्टिकोण का मकसद भारत को दुनिया की अग्रणी समुद्री शक्तियों में शुमार करना है।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज किस राशि के जातक की किस्मत का खुलेगा ताला, किसका रुका हुआ काम होगा पूरा, जानें क्या कहते हैं आपके सितारें

यह भी पढ़ें: Raipur News: PCC चीफ दीपक बैज और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से इस्तीफा की मांग, जानें किसने और क्यों की ये मांग? 

यह भी पढ़ें: Raipur News: महाराजा अग्रसेन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से बवाल, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल पर FIR, अग्रवाल समाज के लोगों ने घेरा था थाना