नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट (@narendramodi) को हैक करने की बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। हैकर ने बिटकॉइन को लेकर ऐसा ट्वीट किया है। जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। हालांकि अब पीएमओ ने जानकारी दी है कि उनके ट्विटर हैंडल को फिर से सुरक्षित कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: हादसे में बाल-बाल बचे प्रदेश भाजपा नेता नंदकुमार साय, लोडिंग वाहन ने उनकी गाड़ी को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात करीब 2 बजकर 11 मिनट पर पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया गया है। इस पर एक ट्वीट भी किया गया। जिसमें दावा किया गया, ‘भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है और सरकार भी 500 BTC खरीदकर लोगों को बांट रही है।’
यह भी पढ़ें: Team India से इन नामी खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, South Africa Tour साबित होगा आखिरी मौका?
इस ट्वीट को दो मिनट बाद डिलीट भी कर दिया। वहीं इसे बाद फिर 2 बजकर 14 मिनट पर दूसरा ट्वीट किया गया। जिसमें फिर से पहली बात को दोहराया गया। हालांकि फिर इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। इससे पहले यह ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फिलहाल पीएमओ ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी का ट्विटर हैंडल को फिर से सुरक्षित कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में पंचायत चुनाव की याचिका पर सुनवाई टली, 13 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई