सावरकर की जयंती पर प्रधानमंत्री ने दी उन्हें श्रद्धांजलि

सावरकर की जयंती पर प्रधानमंत्री ने दी उन्हें श्रद्धांजलि

  •  
  • Publish Date - May 28, 2021 / 02:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान देने वाले विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आजादी की लड़ाई के महान सेनानी और प्रखर राष्ट्रभक्त वीर सावरकर को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।’’

सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को नासिक के भगूर गांव में हुआ। 1937 में वह हिन्दू महासभा के अध्यक्ष भी चुने गए थे। उन्हें वीर सावरकर के नाम से भी जाना जाता है।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र मानसी

मानसी