महंगाई के मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करें प्रधानमंत्री : गहलोत

महंगाई के मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करें प्रधानमंत्री : गहलोत

  •  
  • Publish Date - April 28, 2022 / 11:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

जयपुर, 28 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महंगाई के मुद्दे पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करनी चाहिए और वे सबकी बात सुनें।

गहलोत के अनुसार महंगाई के साथ ही केंद्रीय प्रवर्तित योजनाओं, जीएसटी, जल जीवन मिशन इत्यादि समेत अनेक गंभीर मुद्दों पर सभी राज्यों का केन्द्र सरकार से संवाद आवश्यक है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘ कल प्रधानमंत्री ने कोरोना को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बैठक की और इस बैठक में केवल पांच मुख्यमंत्रियों को अपनी बात रखने का मौका मिला। आखिर में स्वयं प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में अचानक से महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों का जिक्र कर दिया और इसका ठीकरा गैर-भाजपा शासित राज्यों पर फोड़ने का प्रयास किया।’

गहलोत के अनुसार पूरे देशभर में महंगाई से जनता त्रस्त है। देश की आर्थिक नीतियां मुख्य तौर पर केन्द्र सरकार द्वारा ही निर्मित एवं संचालित होती हैं परन्तु इसका असर राज्यों पर ही होता है।

उन्होंने लिखा है,’ मैं प्रधानमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि आप महंगाई के मुद्दे पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करें एवं सभी की बात सुनें। इससे राज्यों को भी अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा और उनका दृष्टिकोण भी केन्द्र सरकार को पता लग सकेगा।’

मुख्यमंत्री के अनुसार महंगाई के साथ ही केन्द्रीय प्रवर्तित योजनाओं, जीएसटी, जल जीवन मिशन इत्यादि समेत अनेक गंभीर मुद्दों पर सभी राज्यों का केन्द्र सरकार से संवाद आवश्यक है। गहलोत ने कहा,’ इसलिए मैं प्रधानमंत्री से अपील करूंगा कि राज्यों के हितों एवं देशहित के मुद्दों को लेकर आप सभी मुख्यमंत्रियों से बैठक करें जिससे इनका समाधान निकालकर आमजन को अधिक से अधिक राहत प्रदान की जा सके।’

भाषा पृथ्वी

रंजन

रंजन