बीकानेर, 23 जनवरी (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजस्थान के बीकानेर जिले में शनिवार को पुलिस मुख्य आरक्षक (हेड कांस्टेबल) को 5000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
हेड कांस्टेबल जिले के पांचू पुलिस थाने में तैनात था । परिवादी रेवंतराम ने शिकायत दी थी कि उसके खिलाफ दर्ज मामले में उसे गिरफ्तार नहीं करने व मामला रफा दफा करने की एवज में मुख्य आरक्षक रामदेव रिश्वत मांग रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां ने बताया कि ब्यूरो की टीम ने शिकायत की सत्यापन के बाद शनिवार को आरोपी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।
भाषा पृथ्वी
शोभना
शोभना