शबरिमला में पोट्टी का प्रवेश के सी वेणुगोपाल के देवस्वओम मंत्री रहते हुआ था: एम बी राजेश

शबरिमला में पोट्टी का प्रवेश के सी वेणुगोपाल के देवस्वओम मंत्री रहते हुआ था: एम बी राजेश

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 03:15 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 03:15 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 15 जनवरी (भाषा) केरल के आबकारी मंत्री एम बी राजेश ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि शबरिमला से सोना गायब होने के मामलों का मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी जब 2004 में भगवान अयप्पा मंदिर से जुड़ा था तब कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल राज्य के देवस्वोम मंत्री थे।

राजेश ने यहां एक टीवी चैनल से कहा कि संभवतः यही वजह है कि कांग्रेस शबरिमला से सोना लापता होने का मुद्दा अब नहीं उठा रही।

मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस की कथित चुप्पी के पीछे एक और कारण यह है कि पोट्टी को सोनिया गांधी के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मिलने का मौका मिला था।

उन्होंने कहा, ‘‘इन सभी कारणों से कांग्रेस अब इस मुद्दे या पोट्टी के बारे में बात नहीं कर रही।’’

उन्होंने कहा कि शबरिमला से सोना गायब होने के मामलों का मुख्य आरोपी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के किसी भी नेता के घर नहीं गया है।

कांग्रेस या वेणुगोपाल ने मंत्री के दावों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बेंगलुरु स्थित कारोबारी पोट्टी मंदिर में द्वारपालक की प्रतिमाओं और श्रीकोविल (गर्भगृह) के द्वार की चौखटों से सोना गायब होने से जुड़े दो मामलों में मुख्य आरोपी है। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

इन मामलों में उसके अलावा 11 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) के दो पूर्व अध्यक्ष, बोर्ड के दो पूर्व सदस्य और भगवान अयप्पा मंदिर के एक तंत्री शामिल हैं।

भाषा सिम्मी अविनाश

अविनाश