नई दिल्लीः SarkarOnIBC24 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहला साल सोमवार को पूरा कर लिया। ठीक एक साल पहले मोदी 3.0 की शुरुआत हुई थी। बीजेपी इस उपलब्धि को ”संकल्प से सिद्धि” अभियान के जरिए मना रही है… जिन-जिन राज्यों में भाजपा की सरकारे हैं वहां बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 11 साल की उपलब्धियां गिना रही है, जिस पर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल सवाल खड़े कर रहे हैं। आखिर कैसा रहा मोदी 3.0 का पहला साल और क्या हैं विपक्ष के सवाल? समझते हैं इस वीडियो के जरिए..
SarkarOnIBC24 बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा ने कुछ इसी अंदाज में मोदी सरकार के 11 साल के कामकाज को परिभाषित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने 9 जून 2024 को अपने तीसरे कार्यकाल की शपथ ली थी.. जिसे सोमवार को एक साल पूरे हो गए। इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने X हैंडल पर ये वीडियो पोस्ट किया। पीएम ने साथ ही X पर लिखा कि ‘बीते 11 वर्षों से हमारी सरकार की योजनाओं के केंद्र में गरीब, भाई-बहनों के साथ जन-जन का कल्याण रहा है चाहे उज्ज्वला योजना हो या पीएम आवास, आयुष्मान भारत हो या भारतीय जनऔषधि या फिर पीएम किसान सम्मान निधि, हमने पूरी निष्ठा और सेवाभाव के साथ लोगों की जिंदगी आसान बनाने की कोशिश की है।’
SarkarOnIBC24 बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 11 साल पूरे होने के मौके पर एक तरफ जहां सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो विपक्ष पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया। जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की तारीफों के पुल बांधे और विपक्ष को निशाने पर लिया तो भला इंडिया गठबंधन के नेता कैसे चुप रहते? बता दें कि नरेंद्र मोदी पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री है जो लगातार तीसरी बार पीएम पद तक पहुंचे। 9 जून 2024 को जब मोदी ने तीसरी बार सत्ता संभाली तब बीजेपी के पास 271 सांसदों का जादुई आंकड़ा नहीं था। बीजेपी ने JDU और चंद्रबाबू नायडू की तेलगूदेशम पार्टी के समर्थन से सरकार बनाई थी। तब विपक्ष ने इस बात को जमकर तूल दिया था कि सरकार सहयोगी दलों के समर्थन पर टिकी है और ये कभी भी गिर सकती है, लेकिन स्पष्ट बहुमत न होते हुए भी सरकार अपने एजेंडे पर को आगे बढ़ा रही है। हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में एकतरफा जीत हासिल कर चुकी है। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के दलों में खींचतान जारी है… बीजेपी और मोदी सरकार के लिए ये बड़ी उपलब्धि है।.