पंजाब सरकार का आदेश: कार्यालय समय के बाद और छुट्टियों के दौरान भी अधिकारी मोबाइल पर उपलब्ध रहें

पंजाब सरकार का आदेश: कार्यालय समय के बाद और छुट्टियों के दौरान भी अधिकारी मोबाइल पर उपलब्ध रहें

  •  
  • Publish Date - April 29, 2025 / 12:36 AM IST,
    Updated On - April 29, 2025 / 12:36 AM IST

चंडीगढ़, 28 अप्रैल (भाषा) पंजाब सरकार ने राज्य के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे कार्यालय समय के बाद और छुट्टियों के दौरान भी कार्य से संबंधित मामलों के लिए अपने मोबाइल फोन पर उपलब्ध रहें।

विशेष सचिव द्वारा 26 अप्रैल को जारी आदेश में कहा गया कि कई अधिकारियों के कार्यालय समय के बाद मोबाइल फोन बंद रहने, नेटवर्क से बाहर होने या फ्लाइट मोड पर होने के कारण जरूरी प्रशासनिक कार्यों में बाधा आती है।

आदेश में कहा गया, ‘ऐसे मामलों में जरूरी प्रशासनिक कार्यों और जनता को सुविधाएं प्रदान करने में परेशानी होती है। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वे कार्यालय समय के बाद और छुट्टियों में भी मोबाइल फोन के माध्यम से उपलब्ध रहें।’

इस बीच, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमृतपाल सुखानंद ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय समय के बाद भी जनता के लिए मोबाइल फोन के माध्यम से उपलब्ध रहने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा कि यह कदम शासन को लोगों के करीब लाने और उनकी चिंताओं का तुरंत समाधान करने की आप की ‘अटूट प्रतिबद्धता’ को दर्शाता है।

आप विधायक ने इस पहल के पीछे सरकार के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि इस पहल से राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार अपडेट और रजिस्ट्री सेवाओं जैसी सार्वजनिक सेवाओं को सुविधाजनक बनाने में सहायता मिलेगी।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश