पंजाब: सांसद ने जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया पर बेटे को मारने की धमकी देने का आरोप लगाया

पंजाब: सांसद ने जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया पर बेटे को मारने की धमकी देने का आरोप लगाया

  •  
  • Publish Date - August 1, 2025 / 03:30 PM IST,
    Updated On - August 1, 2025 / 03:30 PM IST

चंडीगढ़, एक अगस्त (भाषा) पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आरोप लगाया है कि जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी है।

पंजाब के गुरदासपुर से सांसद रंधावा ने कहा कि उन्होंने पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को इसकी जानकारी दी है।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रंधावा ने एक पोस्ट में दावा किया कि यह घटना बृहस्पतिवार को हुई।

उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। मेरे एक सहयोगी ने बेटे से मुलाकात की और उसके जाने के एक घंटे के भीतर ही आज उस पर (सहयोगी पर) गोली चला दी गई।’

संसद के मानसून सत्र में शिरकत के लिए राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद रंधावा ने कहा, ‘भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को गैंगस्टरों का स्वर्ग बना दिया है, जहां कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है।’

उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘मैं संसद सत्र के लिए दिल्ली में हूं। कोई गैंगस्टर मुझे डरा नहीं सकता!’

मार्च में जग्गू भगवानपुरिया को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण (पीआईटी-एनडीपीएस) अधिनियम के तहत हिरासत में लिया था और बठिंडा की केंद्रीय जेल से असम की सिलचर जेल में स्थानांतरित कर दिया था।

जग्गू भगवानपुरिया को 2022 में गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया था। इसके अलावा, उस पर कई अन्य मामले भी दर्ज हैं।

इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि रंधावा को घटना का पूरा ब्यौरा देना चाहिए ताकि मामले की जांच की जा सके।

संपर्क करने पर रंधावा ने शुक्रवार को फोन पर बताया कि गुरदासपुर के फतेहगढ़ चूड़ियां से उनका (रंधावा का) एक सहयोगी और पार्टी के कुछ अन्य समर्थक बृहस्पतिवार को बेटे से मिलने उसके कार्यालय आए थे।

रंधावा ने कहा, ‘‘जब वह (जिस सहयोगी का वह जिक्र कर रहे हैं) वापस आए तो तुरंत फतेहगढ़ चूड़ियां में उनकी पगड़ी की दुकान पर गोलीबारी की घटना हुई (जिसमें कोई घायल नहीं हुआ)।’’

रंधावा ने कहा कि उन्होंने इस मामले की पंजाब के डीजीपी को जानकारी दी है।

रंधावा ने आरोप लगाया कि जेल के अंदर से भी जग्गू भगवानपुरिया लोगों को धमका रहा है और सांसद के सहयोगी ने भी कहा है कि उसे भी ऐसा ही एक फोन आया था।

सांसद ने कहा, ‘गोलीबारी की घटना के बाद, बृहस्पतिवार शाम को एक व्यक्ति ने मेरे बेटे के सोशल मीडिया पोस्ट पर कई बार आपत्तिजनक टिप्पणियां लिखीं।’

आप प्रवक्ता गर्ग ने दावा किया कि सभी जानते हैं कि पिछली कांग्रेस सरकारों के दौरान गैंगस्टरों को संरक्षण मिला हुआ था।

गर्ग ने कहा, ‘आप सरकार की गैंगस्टरों के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने वाली नीति है। हम राज्य में कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शते। जब से आप सत्ता में आई है, हमने कई गैंगस्टरों को सलाखों के पीछे डाला है और उनकी संपत्तियां भी जब्त की हैं।’

आप सरकार पर निशाना साधते हुए रंधावा ने पूछा, ‘उनकी खुफिया ईकाई कहां है, उनका साइबर अपराध(शाखा) कहां है? अगर कोई आम व्यक्ति हाथ में बंदूक लेकर अपना स्टेटस पोस्ट करता है, तो वे तुरंत कार्रवाई करते हैं और उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लेते हैं। और जो लोग खुलेआम धमकी दे रहे हैं, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है।’

उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद के दिनों में भी धमकियां हमें नहीं रोक पाईं। हम धमकियों से डरते नहीं हैं। लेकिन मेरी चिंता यह है कि आज पंजाब की कानून-व्यवस्था की स्थिति क्या है।’

पंजाब में कानून-व्यवस्था चरमराने का आरोप लगाते हुए रंधावा ने कहा, ‘हाल ही में हमने देखा कि कैसे एक प्रमुख व्यवसायी की उसके शोरूम के बाहर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराध की कई अन्य गंभीर घटनाएं हुई हैं। आज स्थिति क्या है?’

पंजाब के बटाला में जेल में बंद गैंगस्टर की मां और उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति की हाल ही में हुई हत्या का जिक्र करते हुए रंधावा ने कहा कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के एक विधायक ने कहा था कि भगवानपुरिया की मां की हत्या हत्या नहीं, बल्कि राजनीतिक हत्या थी। पुलिस को उनका (आप विधायक का) बयान लेना चाहिए था और उनसे पूछना चाहिए था कि यह राजनीतिक हत्या कैसे थी।’

उन्होंने कहा, ‘पुलिस क्या कर रही है?…मैंने कई बार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को एक पुलिसकर्मी की गैंगस्टरों के साथ सांठगांठ के मामले की जानकारी दी, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।’

रंधावा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, ‘जेल में बंद एक गैंगस्टर द्वारा कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री और मौजूदा सांसद को खुलेआम धमकी देना, यह न केवल कानून-व्यवस्था की विफलता है, बल्कि भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के शासन में प्रशासनिक विफलता का शर्मनाक उदाहरण है।’

बाजवा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अगर गैंगस्टर सलाखों के पीछे से चुने हुए प्रतिनिधियों को डरा-धमका सकते हैं, तो पंजाब में आम आदमी की क्या हालत होगी ? क्या यही वह बदलाव है जिसका आप ने वादा किया था, एक ऐसा राज्य जहां अपराधी राज करते हैं और नागरिक डर में जीते हैं?’

बाजवा ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने पंजाब को गैंगस्टरों के लिए खेल का मैदान बना दिया है, जबकि केजरीवाल झूठे आख्यान गढ़ने में व्यस्त हैं। सच्चाई साफ है: आप के शासन में पंजाब अराजकता में डूबा हुआ है।

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा, ‘एक गैंगस्टर ने जेल के अंदर से कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता को धमकी देने की हिम्मत की है!…पंजाब में आम लोगों की दुर्दशा की कल्पना करें। यह पंजाब में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह से पतन को दर्शाता है…।’

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश