हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और हिमपात

हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और हिमपात

  •  
  • Publish Date - March 14, 2025 / 09:13 PM IST,
    Updated On - March 14, 2025 / 09:13 PM IST

शिमला, 14 मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश और हिमपात हुआ। स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को 12 में से छह जिलों में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया।

शनिवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश या हिमपात होने की संभावना है, तथा शनिवार और रविवार को लाहौल-स्पीति जिले में भारी हिमपात की संभावना है।

मौसम विभाग ने रविवार तक राज्य में बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।

बृहस्पतिवार शाम से गोंडला में 13 सेमी, कुकुमसेरी में 5.9 सेमी और केलांग में चार सेमी हिमपात हुआ। वहीं मनाली में सात मिमी, केलांग में पांच मिमी, चंबा में दो मिमी और डलहौजी में एक मिमी बारिश हुई।

बारिश और हिमपात के कारण सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं, दृश्यता कम हो सकती है, यातायात जाम और दुर्घटनाएं हो सकती हैं तथा आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं, इसलिए मौसम विभाग ने लोगों को बाहरी गतिविधियां सीमित करने, सावधानीपूर्वक वाहन चलाने, पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने और प्रशासन के परामर्श का पालन करने की सलाह दी है।

भाषा योगेश प्रशांत

प्रशांत