राजस्थान: रेल में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 544 यात्री, 1.83 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया

राजस्थान: रेल में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 544 यात्री, 1.83 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया

  •  
  • Publish Date - September 13, 2025 / 04:29 PM IST,
    Updated On - September 13, 2025 / 04:29 PM IST

जयपुर, 13 सितंबर (भाषा) उत्तर पश्चिम रेलवे ने टिकट जांच अभियान के दौरान ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते हुए 544 यात्रियों को पकड़ा और उनसे 1.83 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि शुक्रवार को सघन टिकट जांच अभियान चलाकर बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों और अनाधिकृत श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों व वेंडर के खिलाफ कार्रवाई की गई। अभियान के तहत जोधपुर- मकराना, जयपुर-मकराना, जोधपुर-मेड़ता रोड, फुलेरा-अजमेर, फुलेरा-रींगस, रींगस-जयपुर, नागौर-नोखा-देशनोक रेल खंडों के मध्य संचालित होने वाली प्रमुख 24 रेलगाड़ियों में यह कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई के दौरान 544 यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे 1.83 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही छह अनाधिकृत वेंडर को पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल को नियमानुसार कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र