राजस्थान सरकार ने पुलिस महानिदेशक को पेपर लीक मामले की जांच के लिये एसआईटी गठन के आदेश दिये

राजस्थान सरकार ने पुलिस महानिदेशक को पेपर लीक मामले की जांच के लिये एसआईटी गठन के आदेश दिये

  •  
  • Publish Date - December 16, 2023 / 10:33 PM IST,
    Updated On - December 16, 2023 / 10:33 PM IST

जयपुर, 16 दिसंबर (भाषा) राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने पुलिस महानिदेशक को पेपर लीक मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का निर्देश दिया है।

इसके लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन होगा।

यह निर्देश मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के आदेश पर जारी किए गए। शर्मा ने शुक्रवार को एक बैठक में अधिकारियों को पेपर लीक मामले की जांच के लिये विशेष जांच दल (एसआईटी) गठन करने का निर्देश दिया था।

नवगठित एसआईटी का उद्देश्य राजस्थान में पिछले पांच वर्षों में पेपर लीक मामलों की त्वरित जांच करना एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है।

एक सरकारी बयान के अनुसार इस टीम के गठन से हर मामलों की गहनता से जांच होगी, जिससे भविष्य में ऐसे मामलों की रोकथाम हो सकेगी।

बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार प्रदेश में संगठित अपराध के मामलों को रोकने और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए ‘एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स’ बनाएगी। इसका गठन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में होगा।

बयान के अनुसार यह प्रदेश में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने और भविष्य में संगठित अपराधों की रोकथाम करने के लिए कार्य करेगी।

भाषा कुंज सुरभि

सुरभि