Crime News: सायरन की आवाज़ और अफसर जैसा रौब… लेकिन जब हकीकत पूछी गई, तो पूरा नाटक भरभरा कर गिर पड़ा, पढ़ें पूरा मामला…

राजस्थान: खुद को पुलिस वाला बताकर रौब जमाने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार, कार जब्त

  •  
  • Publish Date - November 25, 2025 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 25, 2025 / 10:53 AM IST
HIGHLIGHTS
  • राजस्थान पुलिस ने 3 युवकों को फर्जी पुलिसकर्मी बनकर रोब जमाने के आरोप में गिरफ्तार किया।
  • आरोपियों के पास से लाल–नीली बत्ती लगी निजी अर्टिगा कार जब्त की गई।
  • युवक खुद को मध्यप्रदेश पुलिस का यातायात प्रभारी और कर्मचारी बता रहे थे।

Crime News: जयपुर: राजस्थान पुलिस ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों पर रोब जमाने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लाल–नीली बत्ती लगी निजी कार भी जब्त की गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने दी जानकारी

झालावाड़ के जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के अनुसार, भवानी मंडी पुलिस ने खुद को पुलिस निरीक्षक और पुलिसकर्मी बताकर आमजन पर रौब जमाने के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा है।

यह है पूरा मामला

Crime News: उन्होंने बताया कि ये लोग निजी कार पर लाल–नीली बत्ती लगाकर खुद को मध्यप्रदेश पुलिस का यातायात प्रभारी और कर्मचारी बताते हुए घूम रहे थे। कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध सफेद रंग की अर्टिगा कार (मध्यप्रदेश नंबर) को रोका, जिस पर लाल–नीली बत्ती लगी थी। चालक बंटी उर्फ रवि ने खुद को मध्यप्रदेश पुलिस का यातायात प्रभारी बताया और अपने साथियों अभिषेक और सुनील को पुलिसकर्मी बताया। उन्होंने बताया कि हालांकि बातचीत और व्यवहार से संदेह होने पर पुलिस ने उनसे विभागीय पहचान-पत्र और लाल–नीली बत्ती का वैध अनुज्ञापत्र मांगा।

पूछताछ में हड़बड़ा गए आरोपी

Crime News: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने और पूछताछ में हड़बड़ा जाने पर तीनों की पोल खुल गई और आरोपी बंटी उर्फ रवि ने स्वीकार किया कि उसने रिश्तेदारों के यहां हो रही शादी में रोब जमाने के लिए कार पर लाल–नीली बत्ती लगाई थी और खुद को पुलिस अधिकारी बता रहा था। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से लाल–नीली बत्ती लगी कार जब्त कर ली। अधिकारी ने बताया कि रवि बैरवा और सुनील तोमर मध्यप्रदेश के उज्जैन के तथा अभिषेक बैरवा दिल्ली का निवासी है।

 इन्हें भी पढ़ें :-

पुलिस ने किन युवकों को गिरफ्तार किया?

तीन युवक—रवि उर्फ बंटी, सुनील तोमर (उज्जैन) और अभिषेक बैरवा (दिल्ली)—को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने इन्हें क्यों पकड़ा?

ये लोग खुद को पुलिस अधिकारी और कर्मचारी बताकर आम लोगों पर रौब जमा रहे थे।

इनके पास से क्या बरामद हुआ?

लाल–नीली बत्ती लगी निजी अर्टिगा कार जब्त की गई।

शीर्ष 5 समाचार