जयपुर, 12 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के जोधपुर में पुलिस की एक टीम ने नाथद्वारा से मादक पदार्थों के वांछित तस्कर भजन लाल और उसके साथी रूपाराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भजन लाल पर 50 हजार रुपये का इनाम था।
जोधपुर के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने एक बयान में बताया कि अपने साथी रूपाराम के साथ मादक पदार्थ की खेप लाने से पहले भजन लाल सांवलिया सेठ मंदिर में पूजा करने के लिए नाथद्वारा पहुंचा था।
उन्होंने बताया कि दोनों एक होटल में ठहरे थे, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक कुमार ने बताया कि भजन लाल 11 साल से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था। वह साल में 100 दिन तस्करी का काम करता था और दो करोड़ रुपये कमाता था।
उन्होंने बताया कि भजन लाल और बाड़मेर का कुख्यात तस्कर बिरदाराम सियोल एक साथ पढ़े थे। बाद में भजन लाल ने पेट्रोल पंप पर काम किया। धोखाधड़ी करने के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। बदला लेने के लिए उसने पंप पर हमला कर 10 लाख रुपए लूट लिए। बाद में वह बिरदाराम का चालक बन गया।
उन्होंने बताया कि तस्कर भजनलाल ने बिरदाराम को धोखा देकर अपना गिरोह बना लिया। बिरदाराम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। भजनलाल भी दुर्घटना में घायल होने के बाद कमजोर हो गया। फिर उसने अपने गिरोह के सदस्य रूपाराम को नेता बनाने के लिए प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया।
भाषा
कुंज, रवि कांत रवि कांत