राजस्थान : कोटा में बेरोजगार युवक ने की आत्महत्या

राजस्थान : कोटा में बेरोजगार युवक ने की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 10:08 PM IST,
    Updated On - May 18, 2025 / 10:08 PM IST

कोटा, 18 मई (भाषा) राजस्थान के कोटा में 25 साल के एक युवक का शव उसके घर में फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस को संदेह है कि बेरोजगारी के चलते युवक ने आत्महत्या कर ली हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुन्हाड़ी इलाके की लक्ष्मण विहार कॉलोनी के उज्ज्वल गुप्ता ने बीती रात को अपने कमरे के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि उज्ज्वल ने कुछ साल पहले बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) की डिग्री हासिल की थी और वह भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

वृत्ताधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि उज्ज्वल को उसके परिवार के सदस्यों ने देर रात दो बजे फांसी पर लटका हुआ पाया जब उन्होंने उसके कमरे का दरवाजा खुला देखा। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

उज्ज्वल के पिता कोटा ताप विद्युत संयंत्र में सहायक इंजीनियर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा बेरोजगारी के कारण ‘अवसाद’ में था जबकि उसके दोस्तों को नौकरी मिल गई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत रवि कांत