PM Modi
Blood Donation on PM Modi’s Birthday: भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आज मध्यप्रदेश में रक्त संग्रह का रिकॉर्ड कायम होगा। इस दिन प्रदेश के एक हजार से अधिक स्थानों पर शिविर लगाकर 25 हजार यूनिट से अधिक रक्तदान किया जाएगा। यह प्रदेश के इतिहास में पहली बार होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बार प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने की घोषणा की है।
इसी के चलते शनिवार को रेडक्रास सोसायटी पूरे प्रदेश में विभिन्ना सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर रक्तदान शिविर लगाएगी। इसके अलावा भारतीय जनता युवा मोर्चा भी प्रदेश भर में रक्तदान करेंगे। मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसायटी ने रक्तदान के लिए तीन दिन पहले आनलाइन पंजीयन शुरू किया है।
Read more: वीडियो संदेश के माध्यम से इस अहम बैठक को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति
Blood Donated on PM Modi’s Birthday: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस अवसर पर रक्तदान करेंगे। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक प्रदेश भर में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करने को देखकर स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल से चर्चा की गई है। जिसके चलते सभी सरकारी और प्राइवेट ब्लड बैंकों की जानकारियां उपलब्ध कराई गई है।
सरकार के हवाले से कुछ इस तरीके की बातें निकल कर सामने आ रही है कि इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्त वीरों का डाटा भी तैयार किया जाएगा। जिसके कारण इमरजेंसी के समय उनसे संपर्क साधा जा सके।
साथ ही साथ ब्लड डोनेट करने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान दाता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं। रक्तदान से कलेक्ट होने वाले रक्त का डाटा भी ब्लड बैंक में तैयार कर दिया जाएगा, जिसके कारण आसानी से जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध हो सके।
Blood Donated on PM Modi’s Birthday: बता दें कि शुक्रवार तक 15 हजार से अधिक लोग रक्तदान के लिए पंजीयन कर चुके हैं। सोसायटी पंजीयन करने वालों के नाम और नंबर सहेजकर रख रही है ताकि प्रदेश के रक्तदाताओं की जानकारी अलग से एक जगह की जा सके।
पहली बार होगा बड़ा रक्त संग्रह
मध्यप्रदेश में रेडक्रास सोसायटी विभिन्ना संगठनों के सहयोग से शनिवार को एक हजार से अधिक जगह पर रक्तदान शिविर लगा रही है, इसमें 25 हजार यूनिट रक्त संग्रह होने का अनुमान है। इतनी अधिक मात्रा में रक्त संग्रह पहली बार होगा।