शिअद प्रमुख ने पंजाब के राज्यपाल से आप के ‘विज्ञापन घोटाले’ की जांच कराने का आग्रह किया

शिअद प्रमुख ने पंजाब के राज्यपाल से आप के ‘विज्ञापन घोटाले’ की जांच कराने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - December 24, 2022 / 10:41 PM IST,
    Updated On - December 24, 2022 / 10:41 PM IST

चंडीगढ़, 24 दिसंबर (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को पंजाब के राज्यपाल से आग्रह किया कि आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा ”राजनीतिक लक्ष्यों” को पूरा करने के लिए विज्ञापनों पर सार्वजनिक धन से 300 करोड़ रुपये कथित तौर पर खर्च किए जाने की जांच कराई जानी चाहिए।

राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को लिखे पत्र में शिअद प्रमुख ने कहा कि आप ने चालू वित्त वर्ष में सरकारी विज्ञापनों के लिए 750 करोड़ रुपये निर्धारित किए थे और इस राशि का अधिकांश हिस्सा वह पहले ही खर्च कर चुकी है।

बादल ने एक बयान में आरोप लगाया, ‘पंजाब में सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए इस पैसे को खर्च करने के बजाय, सरकार ने आप और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल को पूरे देश में बढ़ावा देने के लिए विज्ञापनों में इसका इस्तेमाल किया।’

उन्होंने कहा, ‘सरकार ने न केवल सरकारी विज्ञापनों के लिए सार्वजनिक धन के उपयोग पर उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है, बल्कि पंजाबियों के विश्वास को भी धोखा दिया है।’

बादल ने कहा कि चूंकि दिल्ली के उपराज्यपाल ने पहले ही दिल्ली में इसी तरह के ‘गलत काम’ का संज्ञान ले चुके हैं और 97 करोड़ रुपये की वसूली का आदेश दे चुके हैं, इसलिए पंजाब के राज्यपाल को भी राजनीतिक अभियान पर राज्य सरकार के पूरे विज्ञापन खर्च की जांच का आदेश देना चाहिए, ताकि यह राशि वसूल की जा सके।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक विज्ञापनों के लिए सार्वजनिक धन का इस्तेमाल किया।

बादल ने कहा कि पूरी प्रक्रिया को गुपचुप ढंग से अंजाम दिया गया और सरकार ने अपने विज्ञापन खर्च पर एक आरटीआई आवेदन का जवाब देने से भी इनकार कर दिया।

भाषा नेत्रपाल अमित

अमित