कैशबैक SBI कार्ड ने दिया बड़ा झटका, बंद होने जा रही ये सर्विस, अब नहीं मिलेगी ये सुविधा

Complimentary Domestic Airport Lounge Benefits Discontinued कैशबैक SBI कार्ड बंद करने जा रहा कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज बेनेफिट्स

  •  
  • Publish Date - April 8, 2023 / 03:02 PM IST,
    Updated On - April 11, 2023 / 05:03 PM IST

Complimentary Domestic Airport Lounge Benefits Discontinued: कैशबैक SBI कार्ड ने अपने यूजर्स को जोरदार झटका देने की तैयारी कर ली है। SBI Cards and Payment Services ने कार्ड पर मिलने वाली कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज बेनेफिट्स को बंद करने का निर्णय कर लिया है। ये फैसला अगले महीने की पहली तारीख यानी कि 1 मई से ही लागू हो सकता है। इस फैसले के फाइनल होने के बाद 21 एयरपोर्ट्स और 42 लाउंज पर ये सेवा मिलना बंद हो जाएगी। अब इन जगहों पर कैशबैक एसबीआई कार्ड यूजर्स इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

डिस्काउंट पर भी असर

Complimentary Domestic Airport Lounge Benefits Discontinued: लाउंज एक्सेस खत्म करने के बाद कार्ड कंपनी यानी कि एसबीआई कार्ड ने कैशबैक लिमिट भी तय करने का फैसला किया है। ऑन लाइन और ऑफ लाइन खर्च पर अब मैक्सिम लिमिट 5 हजार तक हो सकती है। इसके अलावा कुछ कैटेगरीज जैसे ज्वैलरी, स्कूल, एजुकेशन सर्विसेज, यूटिलिटीज, गिफ्ट्स, इंश्योरेंस सर्विसेज पर कैश बैक बेनिफिट्स बंद होंगे। एसबीआई कार्ड की सेहत लगातार कम हो रही है। ये एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है।

कंपनी का लगातार गिर रहा कारोबार

Complimentary Domestic Airport Lounge Benefits Discontinued: इस कंपनी का कारोबर लगातार गिरावट की ओर है। पिछले कुछ क्वार्टर का बिजनेस देखें तों जून 2021 में 45 फीसदी का कारोबार हुआ, जो दिसंबर 2022 तक गिरकर 24 फीसदी ही रह गया। यील्ड में भी कमी देखी गई है। इसी टाइम पीरियड के दौरान 22.4 परसेंट से फिसलकर यील्ड 16.4 परसेंट पर आ गई है। दिसंबर 2022 वाली तिमाही में नेट इंटरेस्ट मार्जिन अपने निचले स्तर पर पहुंच गया था। एसेट क्वालिटी का सवाल करें तो इसकी ग्रॉस एनपीए में इजाफा हुआ और ये 2.22 फीसदी हो गया है।

ये भी पढ़ें- अगले कई दिनों तक प्रदेशवासियों को गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताई हल्की बूंदाबांदी की आशंका

ये भी पढ़ें- 500 रुपए में सिलेंडर, 300 रुपए यूनिट बिजली के साथ महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देगी सरकार…!

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें