चंदवा, 16 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के लातेहार में चंदवा प्रखंड के रोहम गांव में लगभग दो दर्जन जंगली हाथियों के झुंड के अचानक आ जाने से खेत की देखरेख कर रहा 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान बचने के लिए बेतहाशा घर की ओर भागा और घर तक पहुंचने से पहले उसकी गिरकर मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि किसान मधु मुंडा अपने खेत मे अस्थायी घर बनाकर खेती की रखवाली करते थे। आज अचानक उन्होंने देखा कि दो दर्जन जंगली हाथियों का झुंड खेत की ओर आ रहा है तो वह अपने घर की ओर जान बचाने के लिए दौड़ पड़े।
उन्होंने बताया कि भागते हुए बुजुर्ग किसान अपने घर के दहलीज़ तक पहुँचे ही थे कि उनकी मौत हो गई।
इस बीच, वन विभाग ने बुजुर्ग के परिवार को किसी भी प्रकार का मुआवजा देने से इनकार किया है। वन विभाग का कहना है कि हाथी के द्वारा मारे जाने पर ही मुआवजा देने का प्रावधान है।
भाषा सं इन्दु शफीक
शफीक