1 हफ्ते के लिए स्कूल बंद, सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम.. इस सरकार ने किया ऐलान

School closed for 1 week, government employees will work from home

  •  
  • Publish Date - November 13, 2021 / 07:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते के लिए स्कूलों में अवकाश का ऐलान किया है।

पढ़ें- करोड़ों ग्राहकों को SBI ने दिया झटका! इस तारीख से महंगा हो रहा ट्रांजेक्शन.. अब इतना देना होगा चार्ज

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि एक हफ्ते तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।स्कूलों में अवकाश घोषित करने का दिल्ली सरकार का फैसला सोमवार यानी 15 नवंबर से प्रभावी होगा।

पढ़ें- 12 खिलाड़ी देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित

अरविंद केजरीवाल ने साथ ही ये भी कहा है कि सरकारी कर्मचारी भी वर्क फ्रॉम होम करेंगेष उन्होंने कहा है कि 14 नवंबर से 17 नवंबर के बीच दिल्ली में कंस्ट्रक्शन से जुड़ी गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है। इस अवधि में कंस्ट्रक्शन से जुड़ी गतिविधियों की इजाजत नहीं दी जाएगी।

पढ़ें- कॉन्डम पैकेट फाड़कर रकुल प्रीत बन गई ‘छतरीवाली’.. इंस्टा पर लिखा- ‘बिन मौसम बरसात कभी भी हो सकती है, अपनी छतरी तैयार रखिए’

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ये निर्णय प्रदूषण के हालात को लेकर आज बुलाई गई बैठक में लिया गया।

पढ़ें- रेलवे कर्मी ने बुजुर्ग मां की हत्या कर लगाई मकान में आग, फिर ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

स्कूलों में अवकाश घोषित करने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये निर्णय बच्चों के हित में लिया गया। बच्चे प्रदूषित हवा में सांस ना लें, इसे देखते हुए स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया गया।