gwalior Crime/ Image Credit: IBC24 File
गोंदिया: Sex Racket: महाराष्ट्र के गोंदिया में शुक्रवार को एक स्पा पर कथित वेश्यावृत्ति गतिविधियों को लेकर की गई छापेमारी में पांच महिलाओं को बचाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने बृहस्पतिवार को जयस्तंभ स्क्वायर के पास स्थित स्पा पर छापा मारा।
Sex Racket: उन्होंने कहा, ‘पांच महिलाओं को बचाया गया है। स्पा के मालिक बलिराम बस्ताराम घोटेकर और दिलीप बस्ताराम घोटेकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’ उन्होंने बताया कि अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।
Read More : IT Raid: दामाद ने ही खोल दी ससुर की पोल! पड़ गया इनकम टैक्स का छापा, सात टीमें खंगाल रही दस्तावेज
पुलिस के मुताबिक स्पा सेंटर से पकड़ी गई 5 पीड़ित युवतियों ने पूछताछ में बताया कि स्पा सेंटर का संचालक ही इस काले धंधे के लिए दोषी है। पुलिस ने पकड़ी गई 5 युवतियों को मेडिकल जांच के लिए शासकीय हॉस्पिटल भेजा है।