Vande Bharat: KKR में ‘रहमान’..गद्दार है किंग खान? बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेकर घिरे शाहरुख खान, देवकीनंदन ठाकुर ने बहिष्कार की दी धमकी
Devkinandan Thakur News: KKR में 'रहमान'..गद्दार है किंग खान? बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेकर घिरे शाहरुख खान, देवकीनंदन ठाकुर ने बहिष्कार की दी धमकी
Devkinandan Thakur News
- KKR ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को खरीदा, विवाद बढ़ा
- देवकीनंदन ठाकुर ने शाहरुख खान को अल्टीमेटम दिया
- विरोधियों ने शाहरुख को गद्दार कहा, समर्थकों ने सामान्य माना
नई दिल्ली: Devkinandan Thakur News बीते दो हफ्ते में कट्टरपंथी भीड़ ने एक के बाद एक तीन हिंदू युवक की हत्या कर दी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर देश में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। दूसरी तरफ IPL ऑक्शन में बांग्लादेशी क्रिकेटर को खरीदकर बॉलीवुड के किंग खान हिंदू संगठनों के निशाने पर हैं। शाहरुख खान पर बांग्लादेशी क्रिकेटर को KKR से बाहर निकालने पर बहिष्कार की धमकी दी जा रही है। इस लिस्ट में अब कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का नाम भी जुड़ गया है।
Devkinandan Thakur News दुबई में IPL का मिनी ऑक्शन में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को खरीदकर KKR और शाहरुख खान लगातार निशाने पर है। हिंदू वादी संगठन और संत लगातार बांग्लादेश क्रिकेटर को खरीदने पर सवाल उठा रहे हैं। किंग खान अब कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने निशाना साधा है। मुंबई में कथा वाचन के दौरान देवकी नंदन ठाकुर ने दो टूक कहा कि अगर बांग्लादेशी क्रिकेटर को टीम से बाहर नहीं किया गया तो उनका बहिष्कार किया जाएगा।
हालांकि देवकीनंदन ठाकुर ने ये भी कहा कि उन्हें शाहरुख खान से कोई दिक्कत नहीं बल्कि बांग्लादेशी खिलाड़ी से मतलब है। अगर इस देश में बांग्लादेशी क्रिकेटर खेलेगा, तो वो भूले नहीं कि इस देश में हिन्दू बहुसंख्यकों की वजह से वो हीरो बने हैं। जो लोग हीरो बना सकते हैं वो जीरो भी बना सकते हैं।
देवकीनंदन ठाकुर ने बांग्लादेशी क्रिकेटर के बहाने शाहरुख खान को अल्टीमेटम दिया। उसपर बयानबाजी भी शुरू हो गई। शाहरुख के समर्थन करने वालों को इसमें कुछ भी बुरा नहीं नजर आया, तो विरोधियों ने तो शाहरुख को गद्दार तक बोल दिया।
दरअसल बांग्लादेश में जिस तरह हिंदुओं के नरसंहार की खबरें आ रही हैं। उसे लेकर पूरे देश में आक्रोश है। हिंदूवादी संगठन लगातार युनूस सरकार का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में बांग्लादेशी क्रिकेटर को टीम में खरीदकर शाहरुख खान देश में घिर गए हैं। उनका बहिष्कार किया जा रहा है। उन्हें गद्दार कहा जा रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि इसके लिए सिर्फ शाहरुख दोषी हैं या बीसीसीआई आखिर बांग्लादेश के क्रिकेटरों की बोली क्यों लगी। उनका भी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तरफ बॉयकॉट क्यों नहीं किया गया।
इन्हें भी पढ़े:-
- Nushrat Bharucha Ujjain Controversy: एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने महाकाल मंदिर में टेका माथा, तो भड़क गए मौलाना, जारी किया फतवा बोले- मांगो अल्लाह से माफी
- Kailash Vijayvargiya Apology: “मीडिया के एक प्रश्न पर मेरे शब्द गलत निकल गए”, रिपोर्टर से झगड़े के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जताया खेद, कांग्रेस मांग रही इस्तीफा

Facebook



