असम में कोविड-19 के छह मरीज उपचाराधीन

असम में कोविड-19 के छह मरीज उपचाराधीन

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 12:34 PM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 12:34 PM IST

गुवाहाटी, नौ जून (भाषा) असम में कोविड-19 के दो मरीज पिछले 24 घंटे में बीमारी से स्वस्थ हुए हैं और इस समय राज्य में कुल छह संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है।

सोमवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, असम में कोविड की मौजूदा लहर में, संक्रमित एवं उपचाराधीन मरीजों की संख्या छह है।

आंकड़ों के अनुसार, असम में रविवार से कोविड के दो मरीज ठीक हो गए हैं।

इस साल जनवरी से असम में सात लोग कोविड-19 महामारी में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 के 6,133 मरीज उपचाराधीन हैं और छह की मौत हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि ज्यादातर मामले हल्के हैं और घरेलू देखभाल से रोगी स्वस्थ हो जाते हैं।

भाषा

मनीषा वैभव

वैभव