कानपुरः एक सिपाही को अपनी प्रेमिका के साथ रंगरलिया मनाना महंगा पड़ गया। पत्नी ने सिपाही को प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आरोपी पति पर कार्रवाई के लिए पत्नी ने एडिशनल एसपी से शिकायत की है। शिकायत के बाद अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Read more : 30 की उम्र में ढीली पड़ गई है त्वचा, तो स्किन टाइटनिंग के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय…
बताया जा रहा है कि पत्नी ने कॉन्स्टेबल पति को एक फ्लैट में किसी महिला के साथ रंगरलिया मनाते हुए पकड़ा, जिसके बाद पत्नी अपना आपा खो बैठी और पति की कुटाई करने लगी. इसके बाद पति-पत्नी और दूसरी महिला के बीच बहस चलती रही.
Read more : नशे में धुत युवक कर रहा था हवाई फायरिंग, गोली लगने से हुई मां की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने बताया कि मुझे मेरा पति किसी अन्य महिला के साथ मिल गया। मुझसे बर्दाश्त नहीं हुआ और मैंने उसको पीटना शुरू कर दिया। इसका वीडियो भी बनवाया। मेरी और राजीव की 8 मार्च, 2007 में शादी हुई थी। हम दोनों का एक 12 साल का बेटा भी है।’’