somnath swabhiman parv 2026/Image Credit: ANI X Handle
somnath swabhiman parv 2026: सोमनाथ/गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर है। पीएम मोदी आज यानी रविवार को सोमनाथ मंदिर पहुंचे और ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के समारोह में शामिल हुए (somnath swabhiman parv 2026)। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ”सोमनाथ मंदिर सदियों से भारत की सांस्कृतिक चेतना और अटूट श्रद्धा का केंद्र रहा है।” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह पर्व महमूद गजनवी द्वारा जनवरी 1026 में मंदिर पर किए गए पहले आक्रमण के 1000 साल पूरे होने (somnath swabhiman parv 2026) और स्वतंत्रता के बाद 1951 में हुए इसके आधुनिक पुनर्निर्माण के 75 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, ‘सोमनाथ शाश्वत दिव्यता के प्रकाश स्तंभ के रूप में खड़ा है। इसकी पवित्र उपस्थिति पीढ़ियों का मार्गदर्शन करती रहती है।’
पीएम मोदी रविवार को सोमनाथ के शंख सर्कल से शुरू हुई ‘शौर्य यात्रा’ में हिस्सा लिया। यह यात्रा उन वीर योद्धाओं के सम्मान में आयोजित की गई थी जिन्होंने सदियों तक मंदिर की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। यात्रा में 108 घोड़ों का एक प्रतीकात्मक जुलूस भी शामिल रहा, जो वीरता और बलिदान का प्रतीक है (somnath swabhiman parv)। शौर्य यात्रा में शामिल होने के बाद पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में गर्भगृह पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया। पीएम मोदी ने इससे पहले 72 घंटे तक चलने वाले ‘अखंड ओंकार मंत्र’ जप कार्यक्रम में भाग लिया था और 3,000 ड्रोन्स के माध्यम से आयोजित एक भव्य लाइट शो का अवलोकन भी किया।
इन्हे भी पढ़ें:-