somnath swabhiman parv 2026: शौर्य यात्रा में शामिल हुए पीएम मोदी, सोमनाथ मंदिर के गर्भगृह में की पूजा अर्चना, देखें वीडियो

somnath swabhiman parv 2026: पीएम मोदी आज यानी रविवार को सोमनाथ मंदिर पहुंचे और 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' के समारोह में शामिल हुए।

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 11:28 AM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 11:58 AM IST

somnath swabhiman parv 2026/Image Credit: ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर है पीएम मोदी।
  • सोमनाथ मंदिर में 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' में शामिल हुए पीएम।
  • पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर के गर्भगृह में की पूजा-अर्चना।

somnath swabhiman parv 2026: सोमनाथ/गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर है। पीएम मोदी आज यानी रविवार को सोमनाथ मंदिर पहुंचे और ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के समारोह में शामिल हुए (somnath swabhiman parv 2026)। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ”सोमनाथ मंदिर सदियों से भारत की सांस्कृतिक चेतना और अटूट श्रद्धा का केंद्र रहा है।” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह पर्व महमूद गजनवी द्वारा जनवरी 1026 में मंदिर पर किए गए पहले आक्रमण के 1000 साल पूरे होने (somnath swabhiman parv 2026) और स्वतंत्रता के बाद 1951 में हुए इसके आधुनिक पुनर्निर्माण के 75 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है।

पीएम मोदी ने किया पोस्ट (PM Modi in somnath swabhiman parv)

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, ‘सोमनाथ शाश्वत दिव्यता के प्रकाश स्तंभ के रूप में खड़ा है। इसकी पवित्र उपस्थिति पीढ़ियों का मार्गदर्शन करती रहती है।’

पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना (somnath swabhiman parv 2026)

पीएम मोदी रविवार को सोमनाथ के शंख सर्कल से शुरू हुई ‘शौर्य यात्रा’ में हिस्सा लिया। यह यात्रा उन वीर योद्धाओं के सम्मान में आयोजित की गई थी जिन्होंने सदियों तक मंदिर की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। यात्रा में 108 घोड़ों का एक प्रतीकात्मक जुलूस भी शामिल रहा, जो वीरता और बलिदान का प्रतीक है (somnath swabhiman parv)। शौर्य यात्रा में शामिल होने के बाद पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में गर्भगृह पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया। पीएम मोदी ने इससे पहले 72 घंटे तक चलने वाले ‘अखंड ओंकार मंत्र’ जप कार्यक्रम में भाग लिया था और 3,000 ड्रोन्स के माध्यम से आयोजित एक भव्य लाइट शो का अवलोकन भी किया।

इन्हे भी पढ़ें:-

पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर क्यों पहुंचे थे?

पीएम मोदी ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के समारोह में शामिल होने और सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे थे।

पीएम मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में क्या संदेश दिया?

पीएम मोदी ने कहा कि सोमनाथ मंदिर सदियों से भारत की सांस्कृतिक चेतना, अटूट श्रद्धा और आत्मसम्मान का प्रतीक रहा है।

पीएम मोदी की शौर्य यात्रा का उद्देश्य क्या था?

पीएम मोदी की शौर्य यात्रा उन वीर योद्धाओं को सम्मान देने के लिए आयोजित की गई थी जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।

पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में कौन-कौन से धार्मिक अनुष्ठान किए?

पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना, जलाभिषेक किया और अखंड ओंकार मंत्र जप कार्यक्रम में भी भाग लिया।

पीएम मोदी के गुजरात दौरे का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व क्या है?

पीएम मोदी का गुजरात दौरा भारत की सांस्कृतिक विरासत, धार्मिक आस्था और ऐतिहासिक गौरव को रेखांकित करने के उद्देश्य से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।