सेंट गेरोसा स्कूल मामला : कर्नाटक के शिक्षा विभाग ने जांच शुरू की

सेंट गेरोसा स्कूल मामला : कर्नाटक के शिक्षा विभाग ने जांच शुरू की

  •  
  • Publish Date - February 20, 2024 / 04:32 PM IST,
    Updated On - February 20, 2024 / 04:32 PM IST

मंगलुरु, 20 फरवरी (भाषा) कर्नाटक के शिक्षा विभाग ने सेंट गेरोसा स्कूल मामले की जांच शुरू कर दी है, जहां एक शिक्षिका को कथित हिंदू विरोधी टिप्पणियों के लिए पद से हटा दिया गया था।

कलबुर्गी में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त आकाश शंकर सोमवार को मंगलुरु पहुंचे और संबंधित अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी एकत्र की।

आरोप है कि स्कूल की शिक्षिका प्रभा ने कक्षा में रवींद्रनाथ टैगोर की कविता ‘कार्य ही पूजा है’ पढ़ाते समय हिंदू धर्म के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

शंकर ने संवाददाताओं से कहा कि वह घटना के बारे में तथ्यान्वेषी जांच के लिए यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी।

स्कूल के कुछ छात्रों के अभिभावकों ने आरोप लगाया था कि शिक्षिका प्रभा ने भगवान राम के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करके हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है, जिसके बाद राज्य सरकार ने घटना की जांच के लिए शंकर को नियुक्त किया था।

हिंदूवादी संगठनों और भाजपा नेताओं ने हाल में स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन को शिक्षिका को बर्खास्त करना पड़ा।

स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका के खिलाफ आरोपों से इनकार किया है और दावा किया है कि पूरे विवाद के पीछे दो स्थानीय भाजपा विधायकों का हाथ है।

समाज के विभिन्न वर्गों के बीच दुश्मनी पैदा करने के आरोप में विधायक वेदव्यास कामथ और वाई. भरत शेट्टी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा शफीक माधव

माधव