“अतीक अहमद को पैदल क्यों ले जाया गया अस्पताल?”, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछे गंभीर सवाल, मिला ये जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद के हत्या के मामले पर सरकार से सवाल पूछे हैं

  •  
  • Publish Date - April 28, 2023 / 06:09 PM IST,
    Updated On - April 28, 2023 / 06:09 PM IST

Sambhal Mosque Survey Case | Photo Credit : File

supreme court on atiq ahmad: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। राज्य सरकार को 3 हफ्ते में यह रिपोर्ट देनी है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में मामले की जांच रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट जज की निगरानी में करवाने की मांग की गई थी, लेकिन फिलहाल कोर्ट ने इस पर कोई आदेश नहीं दिया है।

Karnataka elections 2023: PM मोदी पर सांप वाले बयान से बिफरे अमित शाह, कहा ‘कांग्रेस का दिमाग खराब हो गया हैं’

जस्टिस एस रविंद्र भट और दीपंकर दत्ता की बेंच ने यूपी सरकार के इस बयान को रिकॉर्ड पर लिया कि उसने जांच के लिए सेवानिवृत्त हाई कोर्ट जज की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया है। साथ ही पुलिस ने भी एसआईटी बनाई है। राज्य सरकार की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट से कहा कि सरकार खुद सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी। जजों ने इस पर सहमति जताई।

सट्टेबाजी पर लगेगा टैक्स? 28 फीसदी तक होगा जीएसटी, स्किल्ड गेम पर भी चुकाना पड़ सकता हैं 18% टैक्स

supreme court on atiq ahmad: 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या हो गई थी। इस पर सुनवाई करते हुए जजों ने इस बात पर तीखे सवाल किए कि अतीक और अशरफ को पैदल हॉस्पिटल क्यों लाया गया? उन्हें एंबुलेंस से क्यों नहीं लाया गया? हत्यारों को इस बात की जानकारी कैसे मिली कि दोनों को हॉस्पिटल लाया जा रहा है?

वैशाख पूर्णिमा: जब धरती पर प्रकट हुए थे विष्णु के 9वें अवतार महात्मा बुद्ध, जानें कब हैं यह व्रत और क्या हैं महत्व

इसका जवाब देते हुए यूपी सरकार के वकील ने कहा कि हर 2 दिन में स्वास्थ्य जांच करवाने का नियम पहले से चला आ रहा है। दूरी बहुत कम होने के चलते दोनों को पैदल ही लाया गया। सरकार ने कोर्ट के सामने यह सफाई भी पेश किया की हत्यारे वहां पत्रकारों की आड़ में पहले से छुपे हुए थे।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें