पलामू में फांसी के फंदे से झूलता मृत पाया गया किशोर

पलामू में फांसी के फंदे से झूलता मृत पाया गया किशोर

  •  
  • Publish Date - May 20, 2021 / 10:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

मेदिनीनगर (झारखंड), 20 मई (भाषा) पलामू जिले के सतबरवा में बृहस्पतिवार को सोलह वर्षीय एक किशोर अमरूद के पेड़ फांसी के फंदे से मृत लटका पाया गया।

मेदिनीनगर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी एस विजय शंकर ने बताया कि फिलहाल यह बता पाना मुश्किल है कि मामला हत्या का है अथवा आत्महत्या।

उन्होंने बताया कि शव को अत्यंत परीक्षण के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है और उसकी रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि किशोर की मौत कैसे हुई।

पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि किशोर प्राज्जवल कुमार के पिता सुनील कुमार के बयान पर सतबरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है ।

पुलिस के अनुसार किशोर का घर घटना स्थल से आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । पिता के बयान से अभी स्पष्ट नहीं है कि उसका पुत्र गत शाम, रात या आज अपने आवास से अकेले निकला अथवा किसी परिचित के साथ निकला था।

पुलिस ने बताया कि पेड़ में गमछे के सहारे फांसी का फंदा बनाया गया था।

भाषा सं, इन्दु, राजकुमार

राजकुमार