तेलंगाना : विस्फोटक बनाने वाली फैक्टरी में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत

तेलंगाना : विस्फोटक बनाने वाली फैक्टरी में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - April 30, 2025 / 12:51 AM IST,
    Updated On - April 30, 2025 / 12:51 AM IST

हैदराबाद, 29 अप्रैल (भाषा) तेलंगाना के यादाद्री-भुवनगिरी जिले में विस्फोटक बनाने वाली फैक्टरी में मंगलवार शाम विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट एक इकाई में हुआ, जहां प्रणोदक का निर्माण होता है।

उन्होंने बताया कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट कैसे हुआ।

पुलिस ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

इस साल जनवरी में जिले में विस्फोटक सामग्री के उत्पादन से जुड़ी एक अन्य फैक्टरी में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे।

भाषा सुरेश जोहेब

जोहेब