तेलंगाना सरकार के नये मंत्रियों को विभाग आवंटित

तेलंगाना सरकार के नये मंत्रियों को विभाग आवंटित

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 12:12 AM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 12:12 AM IST

हैदराबाद, 11 जून (भाषा) तेलंगाना सरकार में शामिल तीन नये मंत्रियों को बुधवार को विभाग आवंटित कर दिए गए।

सरकारी अधिसूचना के मुताबिक, जी विवेक वेंकट स्वामी को श्रम और खान एवं भूविज्ञान विभाग का प्रभार दिया गया है, जबकि अदलुरी लक्ष्मण कुमार को अनुसूचित जाति विकास, जनजातीय कल्याण तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सौंपे गए हैं।

अधिसूचना के अनुसार, वी श्रीहरि को पशुपालन, खेल और युवा सेवा मंत्री नियुक्त किया गया है।

इन तीनों नेताओं ने रविवार को तेलंगाना सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली थी। यह मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार था।

भाषा पारुल सिम्मी

सिम्मी