Termites removal home remedy
Termites Removal Home Remedy : दीमक अक्सर बरसात में नमी और सीलन से घर के फर्नीचर और दीवारों पर लग जाती है, जो धीरे धीरे पुरे फर्नीचर और घर को खोखला कर देती है। महंगे पेस्ट कंट्रोल और केमिकल ट्रीटमेंट की जगह कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर आप सस्ते और सुरक्षित तरीके से दीमक से छुटकारा पा सकते हैं।
Termites Removal Home Remedy
बारिश के मौसम में नमी और सीलन के कारण अक्सर दीवारों और फर्नीचर पर दीमक लग जाती है। ये छोटे-छोटे कीड़े धीरे-धीरे लकड़ी को खोखला कर लाखों का नुकसान कर देते हैं। आमतौर पर लोग इससे छुटकारा पाने के लिए महंगे पेस्ट कंट्रोल और केमिकल ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं, लेकिन इससे जेब पर बोझ तो पड़ता ही है, साथ ही हेल्थ पर भी असर पड़ सकता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे अद्भुत घरेलू नुस्खे बताएँगे जिन्हें अपनाकर आप सिर्फ 50 रुपये के खर्च में दीमक को जड़ से खत्म कर सकते हैं। आईये उन अद्भुत घरेलु उपायों के बारे में आपको बताएं..
Termites Removal Home Remedy
करेले का रस
करेले के रस को नीम की पत्तियों के साथ मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। इस मिक्सचर को दीमक वाले स्थान पर छिड़कें। इसे मात्र दो से तीन बार इस्तेमाल करने पर ही आपको फर्क नज़र आने लगेगा और दीमक पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे।
Termites Removal Home Remedy
नमक और नीम का तेल
नमक का घोल दीमक को शरीर को डिहाइड्रेट कर खत्म कर देता है। वहीं नीम का तेल नेचुरल कीटनाशक है और इसके इस्तेमाल से दीमक दोबारा आने से बचते हैं।
Termites Removal Home Remedy
लाल मिर्च पाउडर
सूखी लाल मिर्च को पीसकर उसका पाउडर बनाएं और पानी में घोलकर स्प्रे करें, इसकी तेज़ महक और जलन से दीमक मर जाते हैं। आप चाहें तो इसका पेस्ट बनाकर दीमक की सुरंगों में भी भर सकते हैं।
Termites Removal Home Remedy
हींग का घोल
दीमक से छुटकारा पाने के लिए हींग बहुत कारगर साबित होती है। इसके लिए स्प्रे बोतल में पानी लेकर उसमें आधा चम्मच हिंग घोल लें और घर में दीमक से प्रभावित जगहों पर छिड़क दें। इसकी तेज गंध से दीमक तुरंत बाहर निकलकर मर जाते हैं।
Termites Removal Home Remedy
लौंग का पानी
लौंग को पीसकर उसका पाउडर पानी में मिला लें और 2 से 3 घंटे बाद छानकर स्प्रे बोतल में भर लें। इसके बाद स्प्रे को आप दीमक वाली जगह पर छिड़क दें, इससे दीमक घर से भाग जाएंगे।
Termites Removal Home Remedy
बोरेक्स पाउडर
बोरेक्स पाउडर को पानी में मिलाकर लकड़ी और दरवाजों पर छिड़कर यह दीमक के पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाकर धीरे-धीरे उसे जड़ से खत्म कर देता है।
Termites Removal Home Remedy
सिरका और नींबू का घोल
दीमक को भगाने के लिए आधा कप सिरका और एक कप नींबू का रस मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें और दीमक वाले स्थान पर छिड़कें। यह रस दीमक की सुरंग को भी सील कर देता है और आप सिर्फ 50 रुपये तक में इस रस से दीमक को घर से भगा सकते हैं।
———
Read more : यहाँ पढ़ें