Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File
कैथल: Haryana Road Accident हरियाणा के कैथल जिले के क्योड़क गांव के पास एक वाहन और हरियाणा रोडवेज की बस के बीच सोमवार को हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Haryana Road Accident पुलिस के अनुसार, पिकअप वाहन में सवार यात्री पंजाब के बठिंडा से कुरुक्षेत्र के पिहोवा स्थित एक गुरुद्वारे जा रहे थे। वाहन के क्योड़क गांव के पास पहुंचते ही उसकी टक्कर हरियाणा रोडवेज की बस से हो गई। यह बस आदमपुर से चंडीगढ़ जा रही थी।
हादसे में वाहन में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को पहले कैथल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि उनकी हालत गंभीर होने के कारण बाद में उन्हें चंडीगढ़ स्थित पीजीआईएमईआर ‘रेफर’ कर दिया गया।